Khilwar
Thursday, 28, Sep 2023
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :

जानें बजरंग दल के बारे में    |    लाड़ली बहना योजना गरीब बहनों की जिंदगी को बदल देगी-मुख्यमंत्री चौहान     |    Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका ने किया प्रोजेक्ट चीता का बचाव, कहा- चीतों की मौत में कुछ असामान्य नहीं    |    PM Modi: 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन    |    पीएम मोदी ने दिया गुरुमंत्र, बताए बूथ जीतने के उपाय    |    खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़    |    वन विभाग में हड़कम्प, कूनो से चीतों को हटाने के लिए केंद्र सरकार को लिखा पत्र    |    WFI पर दंगल!     |    जानिए- कैसे आप अगले साल ज्यादा से ज्यादा टैक्स पर छूट बचा सकते हैं    |    ऑनलाइन भुगतान की लागत कम करने के तरीकों पर काम कर रहा RBI    |    चीन के अखबार ने छापा रोबोट पत्रकार का पहला लेख    |    मशीनों का बढ़ता इस्तेमाल खत्म कर देगा लाखों नौकरियां: अर्थशास्त्री डीटन    |    गेहूँ उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें    |    


देश

  • देशभर के किसानों के लिए कमल का हरदा बनेगा रोल मॉडल.....
    PUBLISHED : Aug 13 , 1:54 AM
  • हरदा /भोपाल ।(शब्द दीप समाचार सेवा) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार किसानों के लिए खेती को लाभ का धंधा बनाने की मुहिम और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के भागीरथी प्रयासों से अब प्रदेश का किसान अपनी फसल एमएसपी के बजाय एमआरपी पर बेचकर उद्योग लगाकर उद्योगपति बनने जा रहा है। जिसकी शुरुआत प्रदेश के हृदय जिले हरदा से होने जा रही है।
  • मोदी वर्सेज गहलोत होगी राजस्थान की जंग?
    PUBLISHED : Aug 03 , 1:53 AM
  • भाजपा ने अपने शीर्ष चार नेताओं को चार प्रदेशों की कमान सौंपने का फैसला किया है। इसके तहत PM मोदी को राजस्थान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को तेलंगाना की कमान सौंपी है। इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
  • कोरोना ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं, WHO का ऐलान
    PUBLISHED : May 05 , 7:45 AM
  • कोरोना को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी है। WHO ने कहा कि कोविड अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया। इसको लेकर इमरजेंसी कमेटी की 15वीं मीटिंग में फैसला लिया गया। WHO के डॉयरेक्टर जनरल डॉ टेड्रोस ने कहा कि इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बार बैठक हुई। इसमें मुझसे कहा गया है कि मैं दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर होने का ऐलान कर दूं। मैंने उनकी सलाह मान ली है। WHO ने 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था।
  • जानें बजरंग दल के बारे में
    PUBLISHED : May 03 , 3:18 AM
  • बजरंग दल इन दिनों पूरे देश में चर्चा के केंद्र में है। कारण कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस नाम को शामिल करना। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव को लेकर जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह सूबे में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देगी।
  • लाड़ली बहना योजना गरीब बहनों की जिंदगी को बदल देगी-मुख्यमंत्री चौहान
    PUBLISHED : May 01 , 2:37 AM
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना भी गरीब बहनों की जिंदगी को बदल देगी। योजना में 23 से 60 वर्ष की बहनों को अब समाज एवं परिवार में मान-सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना में अब तक एक करोड़ 21 लाख बहनें फार्म भर चुकी हैं। प्रत्येक पात्र बहन को योजना का लाभ 1000 हजार रूपये जून माह से मिलना शुरू हो जायेगा।
  • PM Modi: 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन
    PUBLISHED : Apr 27 , 11:13 PM
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण से दो दिन पूर्व रेडियो सेवाओं का यह विस्तार किया गया।
  • पीएम मोदी ने दिया गुरुमंत्र, बताए बूथ जीतने के उपाय
    PUBLISHED : Apr 27 , 1:53 AM
  • कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए बीजेपी पुरजोर प्रचार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज कर्नाटक (Karnataka Chunav) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है. भाजपा ने तो हमेशा चुनावों को लोकतंत्र के महोत्सव की तरह सेलिब्रेट किया है. लोकतंत्र का सूत्र समझाने वाले भगवान बसवेश्वर की धरती से, कनार्टक की समृद्ध परंपरा के प्रतिनिधि और राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत भाजपा के कार्यकर्ता होने का डबल गौरव आप सभी को प्राप्त है.’
  • खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
    PUBLISHED : Apr 24 , 11:25 PM
  • द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट आज यानी मंगलवार सुबह को दर्शन के लिए खोल दिए गए. आज 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुल गए हैं और दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले और वहां मौजूद भक्तों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए. हालांकि, मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया, जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है.
  • WFI पर दंगल!
    PUBLISHED : Apr 24 , 12:43 AM
  • भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर धरने पर बैठीं महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया. विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत देने के बावजूद एफआईआर नहीं दर्ज हुई है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सामने महिला पहलवानों के पक्ष की तरफ से वकील कल जल्द सुनवाई की मांग करेंगे.
  • ब्लू टिक धारी
    PUBLISHED : Apr 24 , 12:30 AM
  • बीता वीकेंड ट्विटर (Twitter) और ट्विटरवासियों के लिए कई ट्विस्ट लेकर आया. पहले तो एलन मस्क (Elon Musk) ने लाइन से सारे लेगेसी अकाउंट्स के ब्लू टिक (Blue Tick) हटाए. फिर शायद उनका हृदय परिवर्तन हुआ तो वेरिफिकेशन का एक नया खांचा लेकर आ गए, उस खांचे में जो फिट दिखा, उन सबको ब्लू टिक जारी कर दिया. इतना ही नहीं, इन सबको वो सारे फीचर्स भी मुफ्त में दे दिए, जिन्हें ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रखा गया था. ऐसे में कई ऐसे अकाउंट भी ब्लू टिक धारी हो गए, जो मीम शेयर करने का ही काम करते हैं.
  • नाबालिग बैडमिंटन खिलाड़ी हवस का शिकार
    PUBLISHED : Nov 17 , 3:32 AM
  • पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कालिंदी कुंज, रायगढ़ निवासी मनोज अग्रवाल ने रायगढ़ में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान उससे दोस्ती की, और इसके बाद लगातार कई सालों तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच गर्भवती होने पर दो बार गर्भपात भी कराया. शादी के वादे को पूरा करने की बात कहने पर व्यवसायी टुकड़े-टुकड़े कर नाली में फेंकने की धमकी देने लगा. यही नहीं उसने कहीं और शादी कर ली है.
  • मुख्यमंत्री चौहान से केंद्रीय मंत्री तोमर ने भेंट की
    PUBLISHED : Nov 09 , 8:13 AM
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पर सौजन्य भेंट की।मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर का निवास आगमन पर पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया।
  • OMG News: भिंड के श्मशान में बने महाकाल मंदिर का घंटा 4 घंटे तक खुद-ब-खुद हिलता रहा
    PUBLISHED : Nov 09 , 8:07 AM
  • उस समय लोग चकित रह गए, जब देर शाम शहर के धर्मपुरी मुक्तिधाम पर बने महाकाल के मंदिर पर टंगा घंटा अचानक ही हिलने लगा. घंटे को हिलते देख मंदिर का पुजारी तक डर गया. जब काफी देर तक घंटे का हिलना नहीं रुका तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इस घटना को देखने के लिए मंदिर में देखनेवालों की भीड़ लग गई. मंदिर श्मशान भूमि पर स्थित होने के कारण लोगों में कई तरह की बातें होने लगीं. कोई मुक्तिधाम में आत्मा का वास बताने लगा तो कोई महाकाल का चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना करने लगा, देर रात तक यही स्थिति बनी रही.
1 2 3 4 5

देशभर के किसानों के

हरदा /भोपाल ।(शब्द दीप समाचार सेवा) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार किसानों के लिए खेती को लाभ का धंधा बनाने की मुहिम और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के भागीरथी प्रयासों से अब प्रदेश का किसान अपनी फसल एमएसपी के बजाय एमआरपी पर बेचकर उद्योग लगाकर उ View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by