Khilwar
Monday, 30, Jun 2025
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :



देश

  • अब गांव-गांव बन सकेंगे पासपोर्ट
    PUBLISHED : Jun 24 , 4:09 AM
  • अब पासपोर्ट बनवाना उतना ही आसान बन गया है, जितना कैब बुक करना है. विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट वैन सेवा से अब गांव-गांव पासपोर्ट बन सकेंगे. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल द्वारा नागरिकों को तेज़, पारदर्शी और सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा का उद्देश्य दूर-दराज़ इलाकों में पासपोर्ट सुविधाएं सहजता से उपलब्ध करवाना है.
  • फिर बढ़ने लगे हैं कोविड के मामले
    PUBLISHED : May 24 , 12:47 AM
  • देश में एक बार फिर करोना वायरस (Corona Virus) फैलने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.अब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिले हैं, पिछली कोरोना लहर से मिले अनुभव के आधार पर देश पूरी तरह से तैयार हैं. संसाधनों की कोई कमी नहीं है. आमजन से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति लक्षण महसूस होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और सावधानी बरते.
  • विधवा भाभी से देवर ने किया बलात्कार...
    PUBLISHED : May 23 , 3:40 AM
  • मऊगंज जिले में एक कलयुगी देवर को पुलिस ने अपनी विधवा भाभी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. पति की मौत के बाद अकेली जीवन बिता रही पीड़िता पर देवर की गंदी नजर थी और वारदात वाले दिन उसने विधवा भाबी को घर में अकेला देखकर जबरन घुसकर दुष्कर्म किया.
  • मंत्री कुंवर विजय शाह को नतीजे भुगतने होंगे
    PUBLISHED : May 19 , 3:22 AM
  • कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि यह मामला गंभीर है और इसे किसी भी तरह से राजनीतिक रंग नहीं लेने दिया जाएगा.
  • राजस्थान में माता का वो मंदिर जिसे 2 जंगों में भी जीत न पाया पाकिस्तान
    PUBLISHED : May 08 , 10:24 PM
  • भारत का एक ऐसा मंदिर जिसके बारे में माना जाता है कि 1965 और 1971 की जंग के वक्त पाकिस्तान यहां पहुंचकर भी कुछ नहीं कर पाया. कभी सैकड़ों गोले-बारूद गिराए तो कभी सैंकड़ों टैंक लेकर आए, लेकिन कमाल की मंदिर और तनोट क्षेत्र को एक खरोंच न आई. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जैसलमेर में स्थित तनोट माता की.
  • 'स्त्री 2'अभिषेक बनर्जी ने बताई दिल दहला देने वाली घटना
    PUBLISHED : Aug 31 , 7:48 AM
  • बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस से बहुत खुश हैं. इसमें उन्होंने जना का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी है. फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने अपने साथ हुई एक सुपरनैचुरल घटना के बारे में बताया. उन्होंने दिल्ली में सफेद साड़ी में एक महिला को देखा था. उस वक्त वह ऑटो में बैठकर कहीं जा रहे थे. उस महिला को देखकर ऑटोवाले की हालत खराब हो गई थी.
  • जन्माष्टमी कब है?
    PUBLISHED : Aug 20 , 2:29 AM
  • जन्माष्टमी का पावन पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर मनाते हैं. पौराणिक कथाओें के अनुसार, द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, उस समय वृषभ राशि का चंद्रमा था. इस वज​ह से ही साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाता है. उस दिन व्रत रखा जाता है और मध्य रात्रि में भगवान लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
  • aai और AI एक जैसे
    PUBLISHED : Mar 29 , 3:49 AM
  • लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इन कई विषयों से एक प्रमुख बातचीत AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भी हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने बिल गेट्स से आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर बात की. पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत में बच्चे इतने एडवांस हो गए हैं कि वे अपना पहला शब्द ‘एआई’ बोलने लगे हैं. ‘भारत में, हम अधिकांश राज्यों में मां को ‘aai’ कहते हैं और अब कुछ एडवांस बच्चे अपने पहले शब्द के रूप में एआई का उपयोग कर रहे हैं…यह एक मजाक है लेकिन aai और AI एक जैसे लगते हैं.’
  • चंडीगढ़ में बन तो गया AAP का मेयर, लेकिन ....!
    PUBLISHED : Feb 21 , 3:15 AM
  • सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों को पलटते हुए मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप)-कांग्रेस गठबंधन के पराजित उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शहर का नया मेयर घोषित कर दिया. आप और कांग्रेस ने इसे नैतिक और कानूनी जीत हासिल करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की, लेकिन आने वाला वक्त उनके मेयर के लिए आसान नहीं रहने वाला.
  • कोरोना ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं, WHO का ऐलान
    PUBLISHED : May 05 , 7:45 AM
  • कोरोना को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी है। WHO ने कहा कि कोविड अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया। इसको लेकर इमरजेंसी कमेटी की 15वीं मीटिंग में फैसला लिया गया। WHO के डॉयरेक्टर जनरल डॉ टेड्रोस ने कहा कि इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बार बैठक हुई। इसमें मुझसे कहा गया है कि मैं दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर होने का ऐलान कर दूं। मैंने उनकी सलाह मान ली है। WHO ने 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था।
  • जानें बजरंग दल के बारे में
    PUBLISHED : May 03 , 3:18 AM
  • बजरंग दल इन दिनों पूरे देश में चर्चा के केंद्र में है। कारण कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस नाम को शामिल करना। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव को लेकर जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह सूबे में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देगी।
  • PM Modi: 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन
    PUBLISHED : Apr 27 , 11:13 PM
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण से दो दिन पूर्व रेडियो सेवाओं का यह विस्तार किया गया।
  • ब्लू टिक धारी
    PUBLISHED : Apr 24 , 12:30 AM
  • बीता वीकेंड ट्विटर (Twitter) और ट्विटरवासियों के लिए कई ट्विस्ट लेकर आया. पहले तो एलन मस्क (Elon Musk) ने लाइन से सारे लेगेसी अकाउंट्स के ब्लू टिक (Blue Tick) हटाए. फिर शायद उनका हृदय परिवर्तन हुआ तो वेरिफिकेशन का एक नया खांचा लेकर आ गए, उस खांचे में जो फिट दिखा, उन सबको ब्लू टिक जारी कर दिया. इतना ही नहीं, इन सबको वो सारे फीचर्स भी मुफ्त में दे दिए, जिन्हें ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रखा गया था. ऐसे में कई ऐसे अकाउंट भी ब्लू टिक धारी हो गए, जो मीम शेयर करने का ही काम करते हैं.
  • नाबालिग बैडमिंटन खिलाड़ी हवस का शिकार
    PUBLISHED : Nov 17 , 3:32 AM
  • पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कालिंदी कुंज, रायगढ़ निवासी मनोज अग्रवाल ने रायगढ़ में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान उससे दोस्ती की, और इसके बाद लगातार कई सालों तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच गर्भवती होने पर दो बार गर्भपात भी कराया. शादी के वादे को पूरा करने की बात कहने पर व्यवसायी टुकड़े-टुकड़े कर नाली में फेंकने की धमकी देने लगा. यही नहीं उसने कहीं और शादी कर ली है.
  • OMG News: भिंड के श्मशान में बने महाकाल मंदिर का घंटा 4 घंटे तक खुद-ब-खुद हिलता रहा
    PUBLISHED : Nov 09 , 8:07 AM
  • उस समय लोग चकित रह गए, जब देर शाम शहर के धर्मपुरी मुक्तिधाम पर बने महाकाल के मंदिर पर टंगा घंटा अचानक ही हिलने लगा. घंटे को हिलते देख मंदिर का पुजारी तक डर गया. जब काफी देर तक घंटे का हिलना नहीं रुका तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इस घटना को देखने के लिए मंदिर में देखनेवालों की भीड़ लग गई. मंदिर श्मशान भूमि पर स्थित होने के कारण लोगों में कई तरह की बातें होने लगीं. कोई मुक्तिधाम में आत्मा का वास बताने लगा तो कोई महाकाल का चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना करने लगा, देर रात तक यही स्थिति बनी रही.
1 2 3 4 5

अब गांव-गांव बन सकें

अब पासपोर्ट बनवाना उतना ही आसान बन गया है, जितना कैब बुक करना है. विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट वैन सेवा से अब गांव-गांव पासपोर्ट बन सकेंगे. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल द्वारा नागरिकों को तेज़, पारदर्शी और सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध क View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by