Khilwar
Friday, 31, Oct 2025
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :

बि~हार~ में मोहन यादव का "मैजिक"    |    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया किसानों का आभार व्यक्त किया    |    भोपाल बनेगा वॉटर स्पोर्ट्स का वर्ल्ड क्लास अड्डा    |    उज्जैन में 2500 साल पुराना चमत्कारी शनि मंदिर    |    महिला विधायक की फिसली जुबान, CM की मौजूदगी में लिया PM का गलत नाम    |    राजस्थान में माता का वो मंदिर जिसे 2 जंगों में भी जीत न पाया पाकिस्तान     |    जानें बजरंग दल के बारे में    |    PM Modi: 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन    |    जानिए- कैसे आप अगले साल ज्यादा से ज्यादा टैक्स पर छूट बचा सकते हैं    |    ऑनलाइन भुगतान की लागत कम करने के तरीकों पर काम कर रहा RBI    |    चीन के अखबार ने छापा रोबोट पत्रकार का पहला लेख    |    मशीनों का बढ़ता इस्तेमाल खत्म कर देगा लाखों नौकरियां: अर्थशास्त्री डीटन    |    गेहूँ उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें    |    


देश

  • बि~हार~ में मोहन यादव का "मैजिक"
    PUBLISHED : Oct 27 , 12:22 AM
  • (Camp Bihar)(वरिष्ठ पत्रकार अतुल पुरोहित की खास रपट) बिहार में राजनैतिक परिदृश्य हलचल मचा रहा है, इधर की सेना, उधर की सेना मुस्तैद नजर आ रही है, 'बि'हार में 'हार' किसके गले में होगा? ये देखना बड़ा ' रोचक' होगा!मैं एक बार फिर बिहार में विहार करने निकला हूं।
  • विश्व पटल पर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाता मध्यप्रदेश
    PUBLISHED : Oct 04 , 7:09 AM
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विरासत से विकास’ के मार्ग पर चल कर सांस्कृतिक अभ्युदय और वैश्विक पुनर्जागरण के नए युग में प्रवेश कर रहा है। इसमें पर्यटन की भूमिका भी अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री का मानना है कि पर्यटन आर्थिक लाभ का साधन होने के साथ ही भारत की प्राचीन आध्यात्मिक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पटल पर स्थापित करने का साधन है।
  • मध्‍यप्रदेश में कोल्‍ड्रिफ सिरप बैन:डॉ. मोहन यादव
    PUBLISHED : Oct 04 , 5:11 AM
  • मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है। सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है। बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गईं हैं। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
  • भोपाल बनेगा वॉटर स्पोर्ट्स का वर्ल्ड क्लास अड्डा
    PUBLISHED : Aug 23 , 3:55 AM
  • मध्यप्रदेश की राजधानी में वॉटर स्पोर्ट्स को लेकर सरकार नए पंख देने की तैयारी में हैं. जिसके लिए भोपाल के बड़े तालाब किनारे खानूगांव में खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय 7 से 8 करोड़ रुपये की लागत से वर्ल्ड क्लास वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बनाने जा रहा है, जो हर मुकाबले में काफी एडवांस और सर्व सुविधायुक्त होगा. भोपाल के बड़े तालाब किनारे बनने वाले इस स्टेट ऑफ द आर्ट वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर को प्रमुख रूप से रोइंग के लिए तैयार किया जाएगा. इस नए वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर के बनते ही बोट क्लब स्थित पुरानी रोइंग एकेडमी को भी खानूगांव शिफ्ट किया जाएगा.
  • उज्जैन में 2500 साल पुराना चमत्कारी शनि मंदिर
    PUBLISHED : Aug 23 , 3:38 AM
  • उज्जैन के त्रिवेणी घाट पर नवग्रह शनि मंदिर है. यह मंदिर उज्जैन सांवेर इंदौर मार्ग पर शिप्रा के त्रिवेणी संगम पर स्थित है. यहां देश विदेश के श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर का इतिहास राजा विक्रम आदित्य से जुड़ा हुआ है.शनिश्चरी अमावस्या पर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के जल से भक्त स्नान करते हैं. सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं को भीड़ देखने को मिलती है. पुजारी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि साल में जितनी भी अमावस्या आती है उसमे शनिश्चरी अमावस्या महत्वपूर्ण है. इस दौरान जो भक्त इस शनि मंदिर का दर्शन करता है. उस पर शनिदेव की साढ़े साती व ढैय्या का प्रभाव कम होता है.
  • महिला विधायक की फिसली जुबान, CM की मौजूदगी में लिया PM का गलत नाम
    PUBLISHED : Jul 26 , 12:41 AM
  • गुना में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चाचौड़ा विधायक से बड़ी चूक हुई. पार्वती-कालीसिंध सिंचाई परियोजना के आभार कार्यक्रम में चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीणा बोल रही थीं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मंच पर मौजूद थे. अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए प्रियंका मीणा ने कहा – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी. इससे मंच पर बैठे भाजपा नेताओं के चेहरे पर असहजता झलक गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा- भाजपा के नेताओं को ही प्रधानमंत्री का सही नाम याद नहीं.
  • अब गांव-गांव बन सकेंगे पासपोर्ट
    PUBLISHED : Jun 24 , 4:09 AM
  • अब पासपोर्ट बनवाना उतना ही आसान बन गया है, जितना कैब बुक करना है. विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट वैन सेवा से अब गांव-गांव पासपोर्ट बन सकेंगे. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल द्वारा नागरिकों को तेज़, पारदर्शी और सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा का उद्देश्य दूर-दराज़ इलाकों में पासपोर्ट सुविधाएं सहजता से उपलब्ध करवाना है.
  • मंत्री कुंवर विजय शाह को नतीजे भुगतने होंगे
    PUBLISHED : May 19 , 3:22 AM
  • कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि यह मामला गंभीर है और इसे किसी भी तरह से राजनीतिक रंग नहीं लेने दिया जाएगा.
  • राजस्थान में माता का वो मंदिर जिसे 2 जंगों में भी जीत न पाया पाकिस्तान
    PUBLISHED : May 08 , 10:24 PM
  • भारत का एक ऐसा मंदिर जिसके बारे में माना जाता है कि 1965 और 1971 की जंग के वक्त पाकिस्तान यहां पहुंचकर भी कुछ नहीं कर पाया. कभी सैकड़ों गोले-बारूद गिराए तो कभी सैंकड़ों टैंक लेकर आए, लेकिन कमाल की मंदिर और तनोट क्षेत्र को एक खरोंच न आई. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जैसलमेर में स्थित तनोट माता की.
  • 'स्त्री 2'अभिषेक बनर्जी ने बताई दिल दहला देने वाली घटना
    PUBLISHED : Aug 31 , 7:48 AM
  • बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस से बहुत खुश हैं. इसमें उन्होंने जना का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी है. फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने अपने साथ हुई एक सुपरनैचुरल घटना के बारे में बताया. उन्होंने दिल्ली में सफेद साड़ी में एक महिला को देखा था. उस वक्त वह ऑटो में बैठकर कहीं जा रहे थे. उस महिला को देखकर ऑटोवाले की हालत खराब हो गई थी.
  • जन्माष्टमी कब है?
    PUBLISHED : Aug 20 , 2:29 AM
  • जन्माष्टमी का पावन पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर मनाते हैं. पौराणिक कथाओें के अनुसार, द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, उस समय वृषभ राशि का चंद्रमा था. इस वज​ह से ही साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाता है. उस दिन व्रत रखा जाता है और मध्य रात्रि में भगवान लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
  • aai और AI एक जैसे
    PUBLISHED : Mar 29 , 3:49 AM
  • लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इन कई विषयों से एक प्रमुख बातचीत AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भी हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने बिल गेट्स से आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर बात की. पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत में बच्चे इतने एडवांस हो गए हैं कि वे अपना पहला शब्द ‘एआई’ बोलने लगे हैं. ‘भारत में, हम अधिकांश राज्यों में मां को ‘aai’ कहते हैं और अब कुछ एडवांस बच्चे अपने पहले शब्द के रूप में एआई का उपयोग कर रहे हैं…यह एक मजाक है लेकिन aai और AI एक जैसे लगते हैं.’
  • चंडीगढ़ में बन तो गया AAP का मेयर, लेकिन ....!
    PUBLISHED : Feb 21 , 3:15 AM
  • सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों को पलटते हुए मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप)-कांग्रेस गठबंधन के पराजित उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शहर का नया मेयर घोषित कर दिया. आप और कांग्रेस ने इसे नैतिक और कानूनी जीत हासिल करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की, लेकिन आने वाला वक्त उनके मेयर के लिए आसान नहीं रहने वाला.
1 2 3 4 5

बि~हार~ में मोहन याद

(Camp Bihar)(वरिष्ठ पत्रकार अतुल पुरोहित की खास रपट) बिहार में राजनैतिक परिदृश्य हलचल मचा रहा है, इधर की सेना, उधर की सेना मुस्तैद नजर आ रही है, 'बि'हार में 'हार' किसके गले में होगा? ये देखना बड़ा ' रोचक' होगा!मैं एक बार फिर बिहार में विहार करने निकला हूं।  View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by