PUBLISHED : Aug 23 , 3:55 AM
मध्यप्रदेश की राजधानी में वॉटर स्पोर्ट्स को लेकर सरकार नए पंख देने की तैयारी में हैं. जिसके लिए भोपाल के बड़े तालाब किनारे खानूगांव में खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय 7 से 8 करोड़ रुपये की लागत से वर्ल्ड क्लास वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बनाने जा रहा है, जो हर मुकाबले में काफी एडवांस और सर्व सुविधायुक्त होगा.भोपाल के बड़े तालाब किनारे बनने वाले इस स्टेट ऑफ द आर्ट वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर को प्रमुख रूप से रोइंग के लिए तैयार किया जाएगा. इस नए वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर के बनते ही बोट क्लब स्थित पुरानी रोइंग एकेडमी को भी खानूगांव शिफ्ट किया जाएगा.तालों से घिरे भोपाल में बड़े और छोटे मिलकर कुल 14 तालाब हैं. इनमें भोपाल की जान कहे जाने वाला बड़े तालाब सबसे महत्वपूर्ण है. अभी बड़े तालाब किनारे बोट क्लब में रोइंग एकेडमी स्थित है, जहां अभी सुविधाओं का अभाव है पर रोइंग के लिए खानूगांव में 5500 वर्गफिट में बनने जा रहे नए वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर से एमपी देश में वॉटर स्पोर्ट्स हब बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर पाएगा.