PUBLISHED : May 08 , 10:24 PM
भारत का एक ऐसा मंदिर जिसके बारे में माना जाता है कि 1965 और 1971 की जंग के वक्त पाकिस्तान यहां पहुंचकर भी कुछ नहीं कर पाया. कभी सैकड़ों गोले-बारूद गिराए तो कभी सैंकड़ों टैंक लेकर आए, लेकिन कमाल की मंदिर और तनोट क्षेत्र को एक खरोंच न आई. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जैसलमेर में स्थित तनोट माता की.तनोट माता मंदिर ट्रस्ट की साइट के अनुसार 1965 में भारत-पाक युद्ध के समय पाकिस्तान ने मंदिर तथा आसपास लगभग 3 हजार बम बरसाये थे. 450 गोले मंदीर परिसर में गिरे लेकिन मंदिर को खरोंच भी नहीं आयी. इसी प्रकार 1971 के भारत-पाक युद्ध में माता तनोट की कृपा से शत्रु के सैकड़ों टैंक व गाड़ियों को भारतीय फौजों ने नेस्तानाबूद कर दिये और शत्रु भागने को विवश हो गये. इसी वजह से माता श्री तनोट मंदिर भारतीय सैनिकों व सीमा सुरक्षा बल के जवानों की श्रद्धा का विशेष केंद्र है.