PUBLISHED : Oct 12 , 9:38 PM
Madhya Pradesh सरकार द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में शुरू की गई भावांतर योजना के समर्थन में रविवार को इंदौर (Indore) के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 'किसान आभार ट्रैक्टर यात्रा' निकाली गई. इस यात्रा में हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री मोहन यादव इस आयोजन में वर्चुअली शामिल हुए और किसानों को संबोधित किया. मध्य प्रदेश के देपालपुर विधानसभा में रविवार दोपहर निकाली गई इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को भावांतर योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी देना था. यह योजना सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एनएसपी) पर खरीदे जाने और बाजार मूल्य तथा एमएसपी के अंतर की राशि किसानों को प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है.मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअली जुड़कर किसानों का आभार व्यक्त किया और उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार हर हाल में उनके हितों की रक्षा करेगी. कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह योजना किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित करेगी, जिससे उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलेगी.