PUBLISHED : Jul 26 , 12:41 AM
गुना में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चाचौड़ा विधायक से बड़ी चूक हुई. पार्वती-कालीसिंध सिंचाई परियोजना के आभार कार्यक्रम में चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीणा बोल रही थीं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मंच पर मौजूद थे. अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए प्रियंका मीणा ने कहा – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी. इससे मंच पर बैठे भाजपा नेताओं के चेहरे पर असहजता झलक गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा- भाजपा के नेताओं को ही प्रधानमंत्री का सही नाम याद नहीं.