Khilwar
Monday, 15, Sep 2025
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :

भोपाल बनेगा वॉटर स्पोर्ट्स का वर्ल्ड क्लास अड्डा    |    उज्जैन में 2500 साल पुराना चमत्कारी शनि मंदिर    |    महिला विधायक की फिसली जुबान, CM की मौजूदगी में लिया PM का गलत नाम    |    राजस्थान में माता का वो मंदिर जिसे 2 जंगों में भी जीत न पाया पाकिस्तान     |    जानें बजरंग दल के बारे में    |    PM Modi: 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन    |    जानिए- कैसे आप अगले साल ज्यादा से ज्यादा टैक्स पर छूट बचा सकते हैं    |    ऑनलाइन भुगतान की लागत कम करने के तरीकों पर काम कर रहा RBI    |    चीन के अखबार ने छापा रोबोट पत्रकार का पहला लेख    |    मशीनों का बढ़ता इस्तेमाल खत्म कर देगा लाखों नौकरियां: अर्थशास्त्री डीटन    |    गेहूँ उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें    |    


छापा मार किया सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़

PUBLISHED : Dec 30 , 8:43 PM

 नए साल के जश्न की पार्टी के लिए भोपाल लाई गईं कॉल गर्ल्स) का पर्दाफाश हुआ है. भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने न्यू ईयर पार्टी होने से पहले ही मुखबिर की सूचना पर कई स्थानों पर छापा मारा, जिसमें साइन स्पा सेंटरसे उसने सात कॉल गर्ल्स और छह कस्टमर गिरफ्तार किए हैं. इस दौरान आरोपियों के पास से नशीली दवाएं भी मिली हैं. इसके अलावा पुलिस को छापे के दौरान कुछ कॉल गर्ल्स आपत्तिजनक हालत में भी मिलीं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यही नहीं, पुलिस ने एक सेक्‍स रैकेटका भी खुलासा किया है.

यहां का है मामला
ये मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है. क्राइम ब्रांच को मुखबिर सूचना मिली थी कि क्षेत्र के होशंगाबाद रोड पर शाइन स्पा सेंटर में कुछ कॉल गर्ल्स नए साल के जश्न की पार्टी के लिए लाई गई हैं. इस सूचना पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा. छापे के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से सात कॉल गर्ल्स और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से नशीली दवाएं भी मिली हैं. यही नहीं, पुलिस को छापे के दौरान कुछ गर्ल्स आपत्तिजनक हालत में भी मिलीं. इन गर्ल्स में अधिकांश भोपाल के आसपास के इलाकों की हैं. बताया जा रहा है कि दो कॉल गर्ल्स प्रदेश से बाहर की हैं, जिन्हें नए साल के जश्‍न के लिए भोपाल बुलाया गया था.

भोपाल बनेगा वॉटर स्प

मध्यप्रदेश की राजधानी में वॉटर स्पोर्ट्स को लेकर सरकार नए पंख देने की तैयारी में हैं. जिसके लिए भोपाल के बड़े तालाब किनारे खानूगांव में खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय 7 से 8 करोड़ रुपये की लागत से वर्ल्ड क्लास वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बनाने जा रहा है, जो हर मुकाबले में काफी एडवांस और स View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by