Khilwar
Sunday, 20, Apr 2025
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :



दिमागी रोगों की दवाओं के लिए सुवेन को मिला सिंगापुर में पेटेंट

PUBLISHED : Oct 24 , 7:22 PM



 दवा बनाने वाली कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज को मस्तिष्क के क्षय रोगों के इलाज की दवाओं के लिए सिंगापुर में पेंटेट मिला है. कंपनी को सिंगापुर में न्यू केमिकल एंटीटीज (एनसीई) के लिए यह पेटेंट मिला है जो कि 2033 तक वैध होगा. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
नई दिल्ली: दवा बनाने वाली कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज को मस्तिष्क के क्षय रोगों के इलाज की दवाओं के लिए सिंगापुर में पेंटेट मिला है. कंपनी को सिंगापुर में न्यू केमिकल एंटीटीज (एनसीई) के लिए यह पेटेंट मिला है जो कि 2033 तक वैध होगा. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकट जस्ती ने कहा, ‘‘हम सीएनएस क्षेत्र में विकसित की जा रही दवाओं के लिए सुवेन को पेटेंट मिलने से काफी खुश हैं. इन्हें बाजार की भारी संभावनाओं तथा अधूरी चिकित्सकीय जरूरतों के मद्देनजर विकसित किया जा रहा है.’’

महाकुंभ मेले में 27

शांति सेवा शिविर में विराट सनातन धर्म संसद का आयोजन महाकुंभ मेले में 27 जनवरी को होगा. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में होने वाली विराट सनातन धर्म संसद में सनातन बोर्ड गठन के मुद्दे पर साधु संत विचार विमर्श करेंगे. सनातन धर्म संसद में मुख्य रूप से दो मुद्दों पर चर्चा होगी.  View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by