PUBLISHED : Nov 25 , 11:30 PM
रूस के किनारे के समंदर में एक टापू पर उस वक्त बर्फीले भालुओं की दावत हो गई जब एक व्हेल मरकर वहां किनारे लग गई। करीब 200 भालू उसे निपटाने में लग गए, और उनमें कुछ मादा भालू अपने बच्चों के साथ थीं। सैलानियों की एक बोट पास से गुजर रही थी, लेकिन उसे भी इस नजारे का अहसास तभी हुआ जब बोट किनारे पहुंची। बर्फीले भालू वैसे तो बर्फ पर रहते हैं, लेकिन टापुओं पर कई बार खाने की कमी पडऩे से उनका इंसानों से टकराव होते चलता है। ऐसे में व्हेल वहां पर अपने कई टन वजन के साथ महीनों का खाना बनकर पहुंच गई क्योंकि उतनी बर्फीली हवाओं के बीच उसका गोश्त खराब भी नहीं होता।