Khilwar
Tuesday, 24, Jun 2025
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :



OMG News: भिंड के श्मशान में बने महाकाल मंदिर का घंटा 4 घंटे तक खुद-ब-खुद हिलता

PUBLISHED : Nov 09 , 8:07 AM

भिंड. शहर में उस समय लोग चकित रह गए, जब देर शाम शहर के धर्मपुरी मुक्तिधाम पर बने महाकाल के मंदिर पर टंगा घंटा अचानक ही हिलने लगा. घंटे को हिलते देख मंदिर का पुजारी तक डर गया. जब काफी देर तक घंटे का हिलना नहीं रुका तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इस घटना को देखने के लिए मंदिर में देखनेवालों की भीड़ लग गई. मंदिर श्मशान भूमि पर स्थित होने के कारण लोगों में कई तरह की बातें होने लगीं. कोई मुक्तिधाम में आत्मा का वास बताने लगा तो कोई महाकाल का चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना करने लगा, देर रात तक यही स्थिति बनी रही.

भिंड शहर के धर्मपुरी मुक्तिधाम में शंकरजी का मंदिर बना हुआ है. यहां हर शाम पुजारी मुनीम शर्मा पूजा करने आते हैं. रविवार देर शाम जब मुनीम शर्मा यहां पूजा करने पहुंचे, तो दरवाजा खोलते ही मंदिर पर लोहे की मोटी जंजीर से टंगा घंटा अचानक हिलता दिखाई दिया, यह देखते ही पुजारी डर गए. इसके बाद वे पास के एक दुकानदार को बुलाकर लाए. फिर क्या था, थोड़ी देर बाद ही वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों में इस घटना को देखने की होड़ मच गई. कई लोग इसे महाकाल का चमत्कार मान रहे थे तो कोई इसे मंदिर में आत्मा का वास मान रहा था. इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि भूगर्भीय हलचल से ऐसा हो सकता है

अब गांव-गांव बन सकें

अब पासपोर्ट बनवाना उतना ही आसान बन गया है, जितना कैब बुक करना है. विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट वैन सेवा से अब गांव-गांव पासपोर्ट बन सकेंगे. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल द्वारा नागरिकों को तेज़, पारदर्शी और सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध क View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by