PUBLISHED : Aug 31 , 7:48 AM
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस से बहुत खुश हैं. इसमें उन्होंने जना का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी है. फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने अपने साथ हुई एक सुपरनैचुरल घटना के बारे में बताया. उन्होंने दिल्ली में सफेद साड़ी में एक महिला को देखा था. उस वक्त वह ऑटो में बैठकर कहीं जा रहे थे. उस महिला को देखकर ऑटोवाले की हालत खराब हो गई थी.एक्टर ने बताया, ‘दिल्ली में एक बार हुआ था. मैं ऑटो से कहीं जा रहा था. मुझे सामने व्हाइट साड़ी में एक महिला दिखी. मैंने ऑटोवाले से कहा कि स्पीड स्लो कर लो, सामने आंटी खड़ी है. ऑटोवाले ने कहा कि सामने कोई नहीं सर. ऊपर मत देखिए. ऊपर मत देखिए. ड्राइवर ने ऑटो की स्पीड कम नहीं की, बल्कि स्पीड बढ़ा दी. फिर कुछ ही सेकंड में वो महिला गायब हो गई. मैंने देखा कि वहां पर सच में कोई नहीं था.’