Khilwar
Friday, 09, May 2025
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :

राजस्थान में माता का वो मंदिर जिसे 2 जंगों में भी जीत न पाया पाकिस्तान     |    कांग्रेस के खात्मे के लिए विजयपुर में भाजपा की पलटन का वायु मार्ग और थल मार्ग से जोरदार हमला.    |    जानें बजरंग दल के बारे में    |    PM Modi: 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन    |    जानिए- कैसे आप अगले साल ज्यादा से ज्यादा टैक्स पर छूट बचा सकते हैं    |    ऑनलाइन भुगतान की लागत कम करने के तरीकों पर काम कर रहा RBI    |    चीन के अखबार ने छापा रोबोट पत्रकार का पहला लेख    |    मशीनों का बढ़ता इस्तेमाल खत्म कर देगा लाखों नौकरियां: अर्थशास्त्री डीटन    |    गेहूँ उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें    |    


इन्फोसिस बोर्ड ने 1,150 रुपये प्रति शेयर बायबैक को दी मंजूरी, सिक्का के इस्तीफे

PUBLISHED : Aug 19 , 9:54 PM



बेंगलुरु: वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने शनिवार को 11.3 करोड़ शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है, जो 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 1,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा. इन्फोसिस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा, "निदेशक मंडल ने शेयरधारकों से 1,150 रुपये प्रतिशेयर के हिसाब से पांच रुपये के फेस वैल्यू के 11.3 करोड़ रुपये के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो 13,000 करोड़ रुपये का होगा." यह ऑफर कुल प्रदत्त पूंजी और फ्री रिजर्व का 20.1 फीसदी है, जो 11.3 करोड़ शेयर या कुल शेयरों का 4.92 फीसदी है.

कंपनी द्वारा बायबैक का यह फैसला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का के इस्तीफा देने और 2018 के 31 मार्च तक नए सीईओ की नियुक्ति होने तक कार्यकारी उपाध्यक्ष बनाए जाने के एक दिन बाद आया है. इन्फोसिस ने अपने शेयरों का बायबैक कीमत 1,150 रुपये निश्चित किया है, जो शुक्रवार (18 अगस्त) को सिक्का के इस्तीफा देने के बाद गिरकर 923.10 प्रति शेयर पर बंद हुआ था. सीईओ के इस्तीफा के बाद इंफोसिस के शेयर 9.6 फीसदी गिरे थे.

कंपनी ने 16 अगस्त को अपने शेयरों को कारोबार के लिए बंद कर दिया था, क्योंकि बोर्ड की बैठक में बायबैक पर फैसला किया जाना था. अब इन्फोसिस के शेयर 22 अगस्त को खुलेंगे. बायबैक ऑफर में शेयर हस्तांतरण कर, जीएसटी, स्टैंप शुल्क, फाइलिंग शुल्क, एडवाइजर्स शुल्क, ब्रोकरेज, सार्वजनिक घोषणा का खर्च, प्रिटिंग और भेजने का खर्च समेत अन्य खर्च शामिल नहीं हैं.

इस बायबैक प्राइस में पिछले तीन महीनों के औसत बाजार मूल्य के साथ 19 फीसदी प्रीमियम दिया गया है. नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा, "यह बायबैक शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है, जिस पर जल्द ही वोटिंग के माध्यम से फैसला किया जाएगा." बोर्ड ने एक बायबैक समिति का गठन किया है जिसमें सह-अध्यक्ष रवि वेंकटेशन, विशाल सिक्का, अंतरिम सीईओ यू.बी. प्रवीण राव, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एम. डी. रंगनाथ, उप सीएफओ जयेश संघराजका, परामर्शदाता इंद्रप्रीत साहनी और कंपनी सचिव ए.जी.एस मणिकांथा शामिल हैं.

राजस्थान में माता का

भारत का एक ऐसा मंदिर जिसके बारे में माना जाता है कि 1965 और 1971 की जंग के वक्त पाकिस्तान यहां पहुंचकर भी कुछ नहीं कर पाया. कभी सैकड़ों गोले-बारूद गिराए तो कभी सैंकड़ों टैंक लेकर आए, लेकिन कमाल की मंदिर और तनोट क्षेत्र को एक खरोंच न आई. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जैसलमेर में स View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by