PUBLISHED : May 23 , 3:40 AM
मऊगंज जिले में एक कलयुगी देवर को पुलिस ने अपनी विधवा भाभी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. पति की मौत के बाद अकेली जीवन बिता रही पीड़िता पर देवर की गंदी नजर थी और वारदात वाले दिन उसने विधवा भाभी को घर में अकेला देखकर जबरन घुसकर दुष्कर्म किया.मामला बनपाड़र गांव का है, जहां 27 वर्षीय दुष्कर्म आरोपी शिवलाल कोल ने रिश्तों को कलंकित करते हुए अपनी विधवा भाभी के साथ बलात्कार किया. आरोपी विधवा भाभी को घर में अकेला देखकर घर में घुसा और विधवा भाभी के साथ अपना मुंह काला किया. हालांकि तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.शर्मनाक घटना ने एक बार फिर समाज में अकेली रह रहीं महिला की सुरक्षा सवाल उठा दिए हैं. पुलिस- प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर पीड़िता को राहत देने की कोशिश की है, लेकिन घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में कितना खौफ है उसको उजागर कर दिया है .