PUBLISHED : Apr 24 , 11:25 PM
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट आज यानी मंगलवार सुबह को दर्शन के लिए खोल दिए गए. आज 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुल गए हैं और दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले और वहां मौजूद भक्तों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए. हालांकि, मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया, जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है.