Khilwar
Sunday, 10, Dec 2023
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :

शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, कमलनाथ, कैलाश विजयवर्गीय, कमल पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, नकुल नाथ सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट    |    महाकौशल है सत्ता का द्वार:आदिवासी ही बनाते और बिगाड़ते हैं खेल    |    जानें बजरंग दल के बारे में    |    लाड़ली बहना योजना गरीब बहनों की जिंदगी को बदल देगी-मुख्यमंत्री चौहान     |    Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका ने किया प्रोजेक्ट चीता का बचाव, कहा- चीतों की मौत में कुछ असामान्य नहीं    |    PM Modi: 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन    |    पीएम मोदी ने दिया गुरुमंत्र, बताए बूथ जीतने के उपाय    |    खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़    |    वन विभाग में हड़कम्प, कूनो से चीतों को हटाने के लिए केंद्र सरकार को लिखा पत्र    |    WFI पर दंगल!     |    जानिए- कैसे आप अगले साल ज्यादा से ज्यादा टैक्स पर छूट बचा सकते हैं    |    ऑनलाइन भुगतान की लागत कम करने के तरीकों पर काम कर रहा RBI    |    चीन के अखबार ने छापा रोबोट पत्रकार का पहला लेख    |    मशीनों का बढ़ता इस्तेमाल खत्म कर देगा लाखों नौकरियां: अर्थशास्त्री डीटन    |    गेहूँ उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें    |    


देशभर के किसानों के लिए कमल का हरदा बनेगा रोल मॉडल.....

PUBLISHED : Aug 13 , 1:54 AM

 हरदा /भोपाल ।(शब्द दीप समाचार सेवा) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार किसानों के लिए खेती को लाभ का धंधा बनाने की मुहिम और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के भागीरथी प्रयासों से अब प्रदेश का किसान अपनी फसल एमएसपी के बजाय एमआरपी पर बेचकर उद्योग लगाकर उद्योगपति बनने जा रहा है। जिसकी शुरुआत प्रदेश के हृदय जिले हरदा से होने जा रही है।कृषि मंत्री कमल पटेल जब गांवो में किसानों की चौपाल लगाकर किसानों को उनकी फसल का दाम एमआरपी पर दिलाने की बात करते थे ।तब लोग दांतो तले उंगलियां दबाकर सोचने लगते थे पटेल ऐसा कैसे कर पाएंगे? और यह कैसे संभव है!

 कृषि मंत्री कमल पटेल प्रदेश के साथ देशभर में किसानों के लिए नए नवाचारों को  गढ़ने में लगे रहते हैं। वे अक्सर कहते हैं कि मैं कृषि मंत्री बाद में हूं ।पहले किसान हूं और किसानों का दर्द मैं भली-भांति जानता हूं। मेरा लक्ष्य है कि हमारा देश का किसान खेती करने के साथ-साथ उद्योगपति बने।
असंभव को संभव करने का किसानों को बीज मंत्र देने वाले किसान नेता कमल पटेल ने अपनी इस बात को हरदा जिले में धरातल पर उतारा है। हरदा जिले के सुल्तानपुर में उनके  प्रयासों से 100 एकड़ जमीन में फूड पार्क बनने जा रहा है। फूड पार्क में  किसानों के एफपीओ समूह ,किसानों की समितियां और स्थानीय किसानों के संगठन और उद्योग घराने  सरकार की मदद से वहा पर उद्योग इकाइयां स्थापित करेंगे।
कृषि मंत्री कमल पटेल शनिवार को अपने पूरे सरकारी हमले के साथ सुलतानपुर पहुंचे। जहा पर अधिकारियों के साथ फूड पार्क विकसित होने वाली जमीन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि फूड पार्क बनाने की मैंने घोषणा की थी ।जमीन की तलाश जारी थी। इसी बीच सुल्तानपुर में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की लगभग 100 एकड़ से ज्यादा जमीन नर्मदा विस्थापितों के लिए आरक्षित की गई थी। लेकिन वहा पर कोई भी आया नहीं। फिर मैंने नर्मदा घाटी विकास  प्राधिकरण के साथ राजस्व  और उद्योग विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।  सहमति बनने के बाद  जमीन उद्योग विभाग को हस्तांतरित करते हुए फूड पार्क बनाने के लिए आरक्षित की गई है। जमीन हस्तांतरित होने के बाद अब यहा  फूड पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। मंत्री बताते हैं कि किसान एफपीओ, उनकी समितियां और किसान संगठनो के माध्यम से यहा फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे। जिससे यहां की स्थानीय फसलें जैसे गेहूं सोयाबीन चना मूंग हो या उद्यानिकी के अंतर्गत टमाटर, लहसुन, मिर्च प्याज इत्यादि के साथ कोल्ड स्टोरेज डेयरी प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलवाएगे। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। पटेल कहते हैं कि फूड पार्क में इंडस्ट्री लगाने के लिए स्थानीय किसानों को 40% सब्सिडी उद्योग लगाने पर मिलेगी। तीन प्रतिशत ब्याज की छूट के साथ 2 करोड रुपए का  ऋण बिना किसी गारंटी के किसान को मिलेगा। किसान अब उद्योगपति बनेगा। वह अपनी फसल एमएसपी के बजाय एमआरपी पर बेचेगा। जिसकी शुरुआत हरदा जिले से हो रही है।किसान का एक बेटा खेती किसानी करेगा तो दूसरा बेटा पढ़ लिख कर उद्योग धंधा स्थापित करेगा और पूरा किसान परिवार उद्योगपति बनेगा।इसलिए सबका साथ सबका विकास मोदी जी का जो मूल मंत्र है। उसको लेकर हम सब आगे बढ़ रहे हैं। और खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में हमारा मिशन जारी है।

शिवराज सिंह चौहान,

मध्य प्रदेश में आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित मंत्रियों, नेताओं और उम्मीदवारों द्वारा मतदान किया  View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by