Khilwar
Sunday, 10, Dec 2023
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :

शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, कमलनाथ, कैलाश विजयवर्गीय, कमल पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, नकुल नाथ सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट    |    महाकौशल है सत्ता का द्वार:आदिवासी ही बनाते और बिगाड़ते हैं खेल    |    जानें बजरंग दल के बारे में    |    लाड़ली बहना योजना गरीब बहनों की जिंदगी को बदल देगी-मुख्यमंत्री चौहान     |    Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका ने किया प्रोजेक्ट चीता का बचाव, कहा- चीतों की मौत में कुछ असामान्य नहीं    |    PM Modi: 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन    |    पीएम मोदी ने दिया गुरुमंत्र, बताए बूथ जीतने के उपाय    |    खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़    |    वन विभाग में हड़कम्प, कूनो से चीतों को हटाने के लिए केंद्र सरकार को लिखा पत्र    |    WFI पर दंगल!     |    जानिए- कैसे आप अगले साल ज्यादा से ज्यादा टैक्स पर छूट बचा सकते हैं    |    ऑनलाइन भुगतान की लागत कम करने के तरीकों पर काम कर रहा RBI    |    चीन के अखबार ने छापा रोबोट पत्रकार का पहला लेख    |    मशीनों का बढ़ता इस्तेमाल खत्म कर देगा लाखों नौकरियां: अर्थशास्त्री डीटन    |    गेहूँ उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें    |    


पीएम मोदी ने दिया गुरुमंत्र, बताए बूथ जीतने के उपाय

PUBLISHED : Apr 27 , 1:53 AM

 कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए बीजेपी पुरजोर प्रचार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने  कर्नाटक (Karnataka Chunav) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है. भाजपा ने तो हमेशा चुनावों को लोकतंत्र के महोत्सव की तरह सेलिब्रेट किया है. लोकतंत्र का सूत्र समझाने वाले भगवान बसवेश्वर की धरती से, कनार्टक की समृद्ध परंपरा के प्रतिनिधि और राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत भाजपा के कार्यकर्ता होने का डबल गौरव आप सभी को प्राप्त है.’बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का लक्ष्य देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जब बूथ विजयी होता है तो चुनाव में जीत निश्चित होती है. बूथ जीतने की शुरुआत तब होती है जब कार्यकर्ता बूथ से जुड़े परिवारों को जीत लेता है, उनके दिल को जीत लेता है. बूथ स्तर पर जीत दर्ज करने के आपके प्रयास वास्तव में पार्टी को जीत दिलाएंगे.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘यदि आप बूथ स्तर पर जीतना चाहते हैं तो 10 महिलाओं और 10 पुरुषों का एक मजबूत समूह बनाना सुनिश्चित करें. विशेष रूप से गरीबों, महिलाओं, युवाओं, दलितों के कल्याण से संबंधित सरकार की पहलों के बारे में आगे बढ़ें, रणनीति बनाएं, प्रत्येक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड रखें. सुनिश्चित करें कि आप सभी जानकारी और डेटा से अवगत हैं.
जब यह जानकारी घरों में पहुंचेगी, तो इसका प्रभाव पड़ेगा, यह उन्हें विश्लेषण करने और यह जानने में मदद करेगी कि भाजपा को क्यों चुना जाए. इस तरह, हम सही मायने में लोगों और देश की सेवा करेंगे.’

शिवराज सिंह चौहान,

मध्य प्रदेश में आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित मंत्रियों, नेताओं और उम्मीदवारों द्वारा मतदान किया  View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by