PUBLISHED : Apr 27 , 1:53 AM
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए बीजेपी पुरजोर प्रचार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कर्नाटक (Karnataka Chunav) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है. भाजपा ने तो हमेशा चुनावों को लोकतंत्र के महोत्सव की तरह सेलिब्रेट किया है. लोकतंत्र का सूत्र समझाने वाले भगवान बसवेश्वर की धरती से, कनार्टक की समृद्ध परंपरा के प्रतिनिधि और राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत भाजपा के कार्यकर्ता होने का डबल गौरव आप सभी को प्राप्त है.’बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का लक्ष्य देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जब बूथ विजयी होता है तो चुनाव में जीत निश्चित होती है. बूथ जीतने की शुरुआत तब होती है जब कार्यकर्ता बूथ से जुड़े परिवारों को जीत लेता है, उनके दिल को जीत लेता है. बूथ स्तर पर जीत दर्ज करने के आपके प्रयास वास्तव में पार्टी को जीत दिलाएंगे.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘यदि आप बूथ स्तर पर जीतना चाहते हैं तो 10 महिलाओं और 10 पुरुषों का एक मजबूत समूह बनाना सुनिश्चित करें. विशेष रूप से गरीबों, महिलाओं, युवाओं, दलितों के कल्याण से संबंधित सरकार की पहलों के बारे में आगे बढ़ें, रणनीति बनाएं, प्रत्येक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड रखें. सुनिश्चित करें कि आप सभी जानकारी और डेटा से अवगत हैं.
जब यह जानकारी घरों में पहुंचेगी, तो इसका प्रभाव पड़ेगा, यह उन्हें विश्लेषण करने और यह जानने में मदद करेगी कि भाजपा को क्यों चुना जाए. इस तरह, हम सही मायने में लोगों और देश की सेवा करेंगे.’